समाजसेवी बच्चू तांती
*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ जमुई संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : लोक जनशक्ति पार्टी के मजदूर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी सिंह द्वारा जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर स्थित पतौना निवासी व समाजसेवी श्री बच्चू तांती को बिहार मजदूर सभा का लोजपा लेबर सेल का जमुई जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
वहीं बच्चू तांती ने जमुई जिलाध्यक्ष मनोनीत करने पर जनशक्ति मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में बच्चू तांती ने पत्रकारों के बीच कहा कि मुझे लोजपा लेबर सेल जमुई का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, इस प्रभार से मैं काफी खुश हूं।
उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मिले दायित्व, नेतृत्व व उनके दिशा-निर्देश का निर्वहन पूरी तरह से पालन करते हुए निभाउंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान पर पूरी तरह आस्था है पार्टी द्वारा जो पद दिया गया है वह मेरे लिए सर्वमान्य है।
वहीं लोजपा लेबर सेल का जमुई जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर बच्चू तांती को पार्टीजनों के साथ - साथ जिला के अन्य प्रबुद्ध लोगों की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें उनके पैतृक गांव जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत मलयपुर स्थित पतौना में उनके आवास पर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है साथ ही उनके गांव पतौना में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment