*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,
जमुई : जमुई. नेहरू युवा केंद्र की ओर से आगामी 21 जून को होने वाले योगा दिवस को सफल बनाने हेतु राष्ट्रीय युवा कोर एवं युवा क्लब के युवाओं के साथ जमुई के डिस्ट्रिक्ट युथ ऑफिसर ईशा गुप्ता की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग किया गया।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर ईशा गुप्ता के द्वारा जमुई के 22 राष्ट्रीय युवा कोर को दिशा निर्देश दिया गया कि वह जमुई जिले में अपने आस-पास के गांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करें।साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना वायरस गाइडलाइंस का पालन करते हुए ऑनलाइन योगा कराने और करने का सलाह दिया। नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल वाहिद हुसैन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की जमुई में इस वर्ष लगभग 6500 युवाओं को योग के माध्यम से जुड़ना है।
इसके लिए सभी राष्ट्रीय युवा कोर जमुई में बनाए गए युथ क्लब के युवाओं से संपर्क करें एवं अपने स्तर से योग गुरु का चयन कर योगा कराने और करने के लिए प्रेरित करे । इस मीटिंग में पूर्व एनवाईभी विवेक कुमार सिन्हा ने भी राष्ट्रीय युवा कोर को संबोधित करते हुए बताया 2019 - 20 में बृहद पैमाने पर योग दिवस का आयोजन हुआ था, जिसमें जमुई पूरे बिहार में अव्वल रहा था। आप सभी लोग पूरे जिले जो टारगेट मिला है, उसे पूरा करने का काम करेंगे एवं इस वर्ष भी जमुई पूरे बिहार में अव्वल रहेगा।साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना काल में योगा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर रोहित सिंह राजपूत ने बताया कि सभी युवाओं को खुद भी योग करना चाहिए एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों को योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
मौके पर उपस्थित पूर्व एनवाईवी मनोज कुमार गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन आप सभी योग करें एवं अपने दैनिक जीवन में भी योग को सम्मिलित करने की पहल करें। इस मीटिंग में पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर सरवन कुमार वर्तमान जमुई एनवाईवी अभिषेक कुमार सिन्हा, निवास कुमार वर्मा, रिशु कुमारी शिवेंद्र पांडे लक्ष्मीपुर से राष्ट्रीय युवा कोर अमित सिंह,पायल कुमारी , राष्ट्रीय युवा कोर प्रिया कुमारी, राकेश गुप्ता, सौरभ सिंह, गौरव कुमार सिंह, रंजू कुमारी, रघुराज प्रताप, रेणु कुमारी, अनुपम सिंह और रिशु राय मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment