*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार
जमुई : जिला व्यवहार न्यायालय के परिसर में अगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जारी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शशि भूषण कुमार ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि 10 जुलाई को निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत वर्चुअल के साथ हाईब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस अदालत में बैंक , वन , बीमा , बिजली , उत्पाद , माप - तौल , श्रम , दूरभाष , पारिवारिक विवाद समेत तमाम सुलहनीय वादों की सुनवाई की जाएगी और आपसी समझौते के आधार पर इसका निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने सम्बंधित विभागों के साथ पक्षकारों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में जुट जाएं। श्री कुमार ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के स्तर से निर्धारित अदालत को सफल बनाने की तैयारी जारी है।
No comments:
Post a Comment