ज्योति कुमारी व निभा कुमारी को शादी के मौके पर आशा पायल फाउंडेशन द्वारा दी गई विदाई सामग्री - City Channel

Breaking

Thursday, June 17, 2021

ज्योति कुमारी व निभा कुमारी को शादी के मौके पर आशा पायल फाउंडेशन द्वारा दी गई विदाई सामग्री


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट, 

जमुई : जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत अवगिल पंचायत के पलसा खुर्द गांव की अमिरक रविदास की 19 वर्ष पुत्री ज्योति  कुमारी व झारो चौधरी की पुत्री निभा कुमारी शादी  17/06/2021को हो रही है। लड़की का पिता अत्यंत गरीब है, जिसपर आशा पायल फाउंडेशन की ओर से विदाई सामग्री ट्रक, तोसक, रजाई ,मसलन , चुनरी ,डिनर सेट, वर वधू का वस्त्र एवं सिंगार  समान सिंगार बॉक्स के साथ संस्था के वरीय पदाधिकारी अजीत कुमार जी के हाथो दिया गया।

 

मौके पर संस्था के कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा, कृष्णमुरारी एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे। संस्था के जमुई प्रखंड कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने बताया कि पूजा कुमारी को आशा पायल फाउंडेशन द्वारा विदाई सामग्री दी गई है। हमारी संस्था द्वारा बाल विवाह दहेज प्रथा पर रोक लगाने हेतू जागरूकता अभियान चला रही है। कन्याओं को उनके घर पर विवाह के समय विदाई सामग्री लगातार दे रही है। संस्था से जुड़ने के लिए संस्था के कार्यालय से संपर्क करें और लाभ ले। संस्था का कार्यालय जमुई खैरा रोड पंजाब नैशनल बैंक के सामने में स्थित है।


No comments:

Post a Comment

Pages