*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग जगहो पर आयोजित टीकाकरण शिविर में 18 और 45 से अधिक उम्र वालो ने पहुँचकर कोविड 19 का टीका लिया। जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि आयोजित शिविर में 18 से अधिक उम्र वालो में कुल 240 लोगो ने टीका लिया तो वही रेफरल अस्पताल, नगर पंचायत के कई शिविर सहित हथिया, जामुखैया, रजला और बलियाडीह पंचायत में दो दर्जन से भी अधिक जगहों पर टीकाकरण कैम्प लगाया गया जहां 18 और 45 से अधिक उम्र वालो के लिये टीका दिया जा रहा था। जिसमे 45 से अधिक उम्र के 60 लोगो ने टीका लिया। इधर प्रबंधक ने बताया कि हर विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा लगातार प्रखंड क्षेत्र में लोगो को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोगो के बीच वैक्सीन को लेकर जो अफवाह है उसे उन लोगो के बीच से मिटाया जा सके।
No comments:
Post a Comment