चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद खतौली सीएचसी में पत्रकारों के लिए लगाया गया अलग से कैंप - City Channel

Breaking

Friday, June 18, 2021

चिकित्सा अधिकारी के आदेश के बाद खतौली सीएचसी में पत्रकारों के लिए लगाया गया अलग से कैंप


*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.


सिटी ब्यूरो उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर खतौली से राजीव शर्मा की रिपोर्ट,


मुजफ्फरनगर खतौली : खतौली में पत्रकारों के लिए अलग से वैक्सिन केम्प लगाया गया जहाँ खतौली के सभी पत्रकारों ने वाक्सिनशन करवाया और चिकत्सको का सहयोग किया। पत्रकारों के लिए बूथ नंबर 3 रहा जिसमें  वहाँ केवल पत्रकारों का ही वैक्सीनेशन किया गया।एसडीएम इंद्र कांत द्विवेदी ने बूथ नंबर 3 का निरीक्षण किया और कोविड-19 की वैक्सीन लगाए गए सभी पत्रकारों को वैक्सीन लगाने के बाद आधा घंटा रेस्ट करने को भी कहा गया।

 


वहीं कोई भी अलग सिम्टम्स होने पर दी जाने वाली सभी दवाइयां मौके पर उपलब्ध रही। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ-साथ कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेज रफ्तार के साथ आगे बढ रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन का कार्य कर भी रही है। इसी के बीच कस्बा खतौली मे सी एच सी नगर पालिका परिषद और बुढ़ाना रोड, पर  वैक्सीन  का कार्य किया जा रहा है तो वही स्वास्थ्य विभाग की टीम का भी पूरे सर्वेक्षण से अपना कार्य बखूबी कर रही है।



 खतौली से पत्रकार दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार बसन्त गौतम ने कहा कि कोरोना जांच के बाद अब वैक्सीनेशन जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व कुशलता की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि पहले घर-घर जाकर लोगों की कोविड जांच की गई। अब घर - घर जाकर विभाग टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन व सर्वे का कार्य किया भी किया जा रहा है और पत्रकार भी सक्षम तरीके से बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। खतौली से पत्रकार वसीम अहमद ने बताया कि पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है कोरोना काल मे भी अपनी जान की प्रवाह न करते हुए हर छोड़ी बड़ी सभी खबरों से रुबरू करा रहे है ।



आज टीकाकरण के दौरान मोजूद रहे पत्रकार में बसंत गौतम, सचिन गुप्ता, शेखर चौहान , आशीष सैनी, विवेक चौधरी, अरुण कुमार गुप्ता, हवलेश पटेल, आरिफ फारुखी, दिलशाद सेफी, बिलाल अख्तर, आरिफ खान, साहजीम अख्तर, सादिक़ अनवर, जुगनू शर्मा, राजीव शर्मा, वसीम अहमद, राजकुमार आदि पत्रकारों ने कोविड वेक्सीन की डोज़ ली। खतौली सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग की टीम से मोजूद रहे। खतौली सीएचसी मुख्य चिकित्सक सहित डॉ, जगदीश, डॉ० शालू  डॉ० मनीषा डॉ० विजय आदि मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

Pages