*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट,
जमुई : गुरुवार को सभी का कोरोना जाॅच की रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया जो लोगो के लिये एक अच्छी खबर बनी है। जानकारी देते हुये झाझा रेफरल अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को एंटीजेन से 250 ,आरटीपीसीआर से 50, टूनेट से 15 लोगो का कोरोना जाॅच रेफरल अस्पताल और रेलवे परिसर मे लगे कैंप मे किया गया। जिसमे संक्रमित मरीज की संख्या शून्य रही। वही अस्पताल प्रबंधक ने लोगों से अपील किया कि लोगों से 2 गज दूरी बनाकर रखें और मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकले।
No comments:
Post a Comment