निलेश का सार्जेंट (दरोगा) के पद पर चयन - City Channel

Breaking

Thursday, June 17, 2021

निलेश का सार्जेंट (दरोगा) के पद पर चयन



 मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते परिजन

*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, संवाद : बिभूति भूषण 

जमुई : जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के जीतझिंगोई पंचायत के निजुआरा निवासी रामेंद्र प्रसाद सिंह और सीमा देवी के पुत्र निलेश कुमार सिंह का बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में सार्जेंट (दरोगा) के पद पर चयन हो जाने से परिजनों में हर्ष व्याप्त है। जानकारी देते हुए निलेश कुमार सिंह के पिता रामेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि निलेश बचपन से ही पढ़ने में बहुत मेहनती और लगनशील था।उसने वर्ष 2011 में प्लस टू उच्च विद्यालय धोबघट( गिधौर) से द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इसके बाद उसने वर्ष 2013 में इंटर कॉमर्स की परीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई से प्रथम श्रेणी से और बर्ष 2017 में स्नातक प्रतिष्ठा (कॉमर्स) की परीक्षा सरस्वती अर्जुन एकलव्य विद्यालय जमुई से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया।



स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसने एक दर्जन से अधिक प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी सफलता हासिल किया।अपनी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए निलेश कुमार सिंह ने कहा कि मेरी सफलता का सारा श्रेय मेरे पिता रामेंद्र प्रसाद सिंह, माता सीमा देवी, परिजन कैलाश बिहारी सिंह, रंजन देवी, बड़े भाई विभूति भूषण, शैलेश भारद्वाज, मनीष कुमार सिंह, भाभी पुष्पा सिंह, मामा गगन सिंह के अलावा गुरुजनों और मित्रों को जाता है। जिन्होंने हर हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया और मेरा हौसला बढ़ाने का काम किया। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सतत रूप से लक्ष्य निर्धारित करके करें, हर हाल में सफलता मिलेगी।




No comments:

Post a Comment

Pages