*Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Safe Distance*.
सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : एक सप्ताह से लगातार जारी बेमौसम बारिश से सब्जी के साथ ही मूँग की फसल को भारी क्षति पहुंचाई है, किसान इस नुकसान से भारी हताशा में है। एक अनुमान के मुताबिक प्रखंड में 80 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है। जबकि सब्जियों को भी बड़ी क्षति का अनुमान है। किसानों की चिंता है कि सब्जियों का बाजार पहले लाकङाउन के कारण खराब रहा और अच्छे दाम नहीं मिल पा रहें हैं। और अबआनलाॅक के बाद एक उम्मीद जगी थी तो फसल से ही हाथ धोने की नौबत आ गई है। इस बारिश ने लत वाली सब्जियों को इस लायक भी नहीं छोड़ा है कि इसे बचायी जा सके।
किसानों के अरमान पर भगवान ने फेरा पानी :
किसानों में मचा है त्राहिमाम-पहले यास और फिर माॅनसून के प्रभाव से हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। इसके अलावा जमीन के अंदर वाली सब्जियों जैसे ओल, कंदा अदरक आदि को भी बङी क्षति का अनुमान है। वही खङी फसल सब्जी भिनडी पर असर पड़ा है। बाजार में ढाई से तीन गुना अधिक मूल्य लिया जा रहा है।
दुसरी तरफ दलहन की फसल मूँग की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी है। 200 हेक्टेयर में लगी मूँग की फसल में से लगभग 80 फीसदी बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुकी है। फिलहाल किसानों का इस स्थिति से उबर पाना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा है। किसान बहमदेव सिंह कहते हैं कि लॉकङाउन के कारण सब्जियों की बिक्री प्रभावित हुए हैं, अब बेतहाशा बारिश से सब्जियाॅ सङ गल रही है, किसान नगीना चन्द्रवंशी बताते हैं कि बारिश ने मूँग की फसल को बर्बाद कर दिया है।
खेतों की जुताई उसमें ङाली गई बीज व पटवन की लागत भी नहीं लौट सकी ।सरकार मुवावजा दे। किसान परमेश्वर यादव ने कहा कि लगातार हो रही वारिस से मूँग की फसल काफी प्रभावित हुईं है। खेतों में पानी के कारण मूँग तोङने में परेशानी हो रही है। फसल भी सङ रही है उत्पादन क्षमता प्रभावित हुई है। किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने कहा कि लगातार बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुई है। यही हाल रहा तो आथिॅक मार से किसान बुरी तरह टुट जायेंगे। किसानों ने बेमौसम मुसलाधार बारिश से हुए फसल नुकसान की भरपाई के सरकार से मुआवजे की मांग किया है।ताकि कर्ज तले दबे किसान को सहायता मिल सके।
No comments:
Post a Comment