सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : नेहरू युवा केन्द्र जमुई के द्वारा 2018 से जमुई में कार्यरत जिला युवा अधिकारी श्री के0 के0 सिंह जी को सम्मान समारोहपूर्वक मोमेंटो देकर विदाई दी गयी। साथ ही नव नियुक्त जिला युवा अधिकारी श्रीमती ईशा गुप्ता जी का स्वागत किया गया।
अपने विदाई समारोह मे भावुक होते हुए श्री सिंह ने कहा कि जमुई में जो प्रेम, सहयोग और सम्मान मिला वो मैं आजीवन भूल नहीं सकता हूँ आशा करूंगा कि ये सहयोग हमारे वर्तमान जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता जी को भी मिलेगा। मौके पर पदभार ग्रहण करते हुए ईशा गुप्ता जी ने कहा कि जमुई में पदभार ग्रहण करते हुए हमें खुशी मिल रही है।
आशा और विश्वास है कि हमें सभी से पूर्ण सहयोग मिलेगा। वहीं मौके पर उपस्थित जिला सलाहकार समिति के सदस्य सह जमुई सदर के राष्ट्रीय युवा कोर रोहित सिंह ने कहा कि श्री सिंह के साथ एक स्वर्णिम कार्यकाल रहा जिसे हम सब हमेशा याद रखेंगे इस कार्यकाल में हमने मिल कर पूरे बिहार में जमुई को टॉप तीन जिलों में पहुंचाया।
नई युवा अधिकारी के साथ कार्यकाल समाप्ति की वजह से तो अब हमें ज्यादा समय काम करने मे मिलेगा नही लेकिन जितना भी समय मिलेगा हम बेहतर सहयोग के साथ निरंतर कार्य करेंगे। वहीं जमुई के राष्ट्रीय युवा कोर विवेक सिन्हा ने कहा कि श्री सिंह के निर्देशन में जमुई नेहरू युवा केन्द्र को हमने एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है।
हम आशा करेंगे कि केंद्र यूं ही निरन्तर आगे बढ़ते रहे। समारोह की अध्यक्षता लेखापाल वाहिद हुसैन के द्वारा किया गया उन्होंने भी नए जिला युवा अधिकारी श्रीमती गुप्ता जी का स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व युवा कोर गुड्डन, युवा कोर सिकन्दरा, गौरव कुमार,युवा कोर खैरा मनोज गुप्ता युवा कोर बरहट मुकेश कुमार,राहुल झा समेत दर्जनों युवा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment