- सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, पटना
पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का मुद्रण 24 फरवरी 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी जोर शोर से तेज कर दी है। वहीं दावा-आपत्ति का निराकरण 20 जनवरी से 8 फरवरी तक किया जाना तय है, परन्तु अभी भी आए हर दिन 25 से 30 आवेदन निर्वाचन आयोग में आ रहे हैं। वहीं बताते चलें कि पंचायत चुनाव सिर पर आते ही तीन तरह के आवेदन सबसे ज्यादा आ रहे हैं। जहां पहला मतदाता सूची में गड़बड़ी को ठीक करने लिए, दूसरा बूथ में बदलाव की मांग के लिए और तीसरा आरक्षण के सवाल पर है। ये आपत्ति डाक और मेल से तो आ ही रहे हैं, लोग आवेदन लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के ऑफिस भी पहुंच रहे हैं। इन आवेदनों को डायरी पर चढ़ाया जा रहा है फिर कमिश्नर से लेकर बाकी अफसरों तक भेजा जा रहा है। इससे जुड़ा पत्र तैयार कर जिलाधिकारी को भेजा जा रहा है।
मतदाताओं के नाम में हेराफेरी का आरोप
आरोप यह है कि कई नामों को विलोपित कर दिया गया है। पत्र केे माध्यम सेेककहा गया है कि पूर्व की तरह मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाए और जो लोग ऑनलाइन मतदाता बने हैं, उनके भी नाम जोड़कर जल्द प्रकाशित किया जाए। आयोग ने आवेदन ले लिया है। इसकी जांच होगी। इसी तरह के आवेदन देने वालों का सिलसिला जारी है।
मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 2 मार्च तक
मतदान केन्द्र को लेकर सूची का प्रारूप प्रकाशन और दावे-आपत्तियों की प्राप्ति 28 जनवरी 2021 से 11 फरवरी 2021 तक होना तय किया गया था, लेकिन इससे जुड़े आवेदन भी लगातार आ रहे हैं। इन आपत्तियों का निष्पादन 29 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक कर लेने का लक्ष्य है। लक्ष्य को लेकर मतदान केन्द्रों की सूची पर आयोग अपना अनुमोदन 17 फरवरी से 24 फरवरी 21 तक कर देगा। संपूर्ण मतदान केन्दों की सूची का मुद्रण 25 फरवरी से एक मार्च 21 तक कर देना है। संपूर्ण मदतान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन 2 मार्च 21 तक कर लिया जाएगा।
सबसे अधिक पंचायत मुजफ्फरपुर में
बताते चलें कि अब तक के डाटा के अनुसार बिहार में 8387 पंचायत, 534 ब्लॉक, 101 सब्डिविजन और 114667 वार्ड हैं। गया जिले में सर्वाधिक 24 ब्लॉक हैं। पटना जिला दूसरे नंबर पर है। यहां 23 ब्लॉक हैं। अरवल में सबसे कम 5 ब्लॉक हैं। सबसे अधिक 385 पंचायत मुजफ्फरपुर में हैं। शिवहर में सबसे कम 53 पंचायतें हैं। सबसे अधिक 5597 वार्ड पूर्वी चंपारण जिले में हैं और सबसे कम वार्ड 712 शेखपुरा जिले में है। पंचायतों और वार्डों की संख्या में बदलाव होना है।
No comments:
Post a Comment