जमुई के छात्र एवं छात्रा कर रहे मार्शल आर्ट में जिले का नाम रौशन - City Channel

Breaking

Friday, February 12, 2021

जमुई के छात्र एवं छात्रा कर रहे मार्शल आर्ट में जिले का नाम रौशन


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : जमुई में कराटे और मार्शल आर्ट को नया आयाम देने वाले मुकेश कुमार द्वारा संचालित बुद्धा मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एकेडमी एंड स्पोर्ट्स एकेडमी एंड स्पोर्ट्स एकेडमी के छात्रों के जिले का नाम रोशन करते हुए कराटे एवं मार्शल आर्ट्स स्पर्धा में जीत दर्ज किया है।


इन छात्रों को जमुई जिला अधिकारी अधिकारी अवनीश कुमार ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर छात्रों का हौसला अफजाई किया। बताते चलें कि बीते 24 जनवरी 2021 को पटना के दीघा रेलवे स्टेडियम में ओपन बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में बुद्धा मार्शल आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स एकेडमी से 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

सभी खिलाड़ी अपने उम्र केटेगरी में रजत एवं मेडल जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को कहा कि यह विद्या हालांकि आज के माहौल में सभी के लिए जरूरी है लेकिन खासकर महिलाओं को यह विद्या जरूर सीखनी चाहिए। आत्मरक्षा के लिए यह एक उत्तम विद्या और कला है। आज के दौर में समाज में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद महिलाएं अक्सर हिंसा का शिकार हो रही है। ऐसी स्थिति में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए इसे जरूर सीखनी चाहिए इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर जो भी सहयोग होगा इसे पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सदियों पुरानी युद्ध कला को सरकार तो बढ़ावा दे ही ही सरकार तो बढ़ावा दे ही  रही है लेकिन महिलाएं इस कला को सीखने से कतरा रही है। महिलाओं को इस कला को जरूर सीखनी चाहिए इससे शरीर तो स्वस्थ स्वस्थ रखता ही है साथ ही बुरी परिस्थितियों से निबटने की कला भी आ जाती है। जिन खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया। 

वहीं मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने छात्रों को इसके लिए कड़ी ट्रेनिंग दी जिसका परिणाम है कि बच्चे सफल होकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में रजत मेडल प्राप्त छात्र लक्खा कुमार, पिता - मदन यादव' वरुणा, नीरज कुमार - पिता रामानंद लाल आदि मौजूद रहे। इसके अलावा कांस्य मेडल प्राप्त छात्र मनजीत कुमार दौलत राम, आयुष, संतोष कुमार, कुणाल कुमार, पूर्व में स्वर्ण मेडल प्राप्त छात्रों में अदिति आनंद को ब्लैक बेल्ट, आलिया आनंद, कौशल्या, अनुष्का कुमारी को ब्राउन बेल्ट, शगुफ्ता अशर्फी, रेहाना अशर्फी को येलो बेल्ट, मोहम्मद नासिर को ब्लू बेल्ट, प्रिंस पांडे को ऑरेंज बेल्ट का प्रमाण पत्र मिला। मौके पर एकेडमी के संचालक मुकेश कुमार, संरक्षक बृजमोहन भगत समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages