सिटी संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट
जमुई : शनिवार को जमुई कांग्रेस भवन जमुई में जमुई जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से संत रैदास जी की जयंती समारोह का कार्यक्रम किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री निवास सिंह, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता सदानन्द सिन्हा, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद मंडल, जिला कांग्रेसी दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भाई धर्मेन्द्र पासवान, जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष वार्ड कमिश्नर देवी जी, जिला युवा कांग्रेस के नेता भाई राहुल कुमार सिंह, मानो बाबू , जितेंद्र रावत, खैरा प्रखंड के सम्मानित कांग्रेस के अध्यक्ष भाई अनिल सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भाई नितेश्वर आजाद, जितेंद्र रावत, जिला कांग्रेस के नेता विश्व राम, मुन्ना जी, ब्रह्मदेव पासवान, रामदेव राम आदि उपस्थित होकर जयंती समारोह में पुष्प अर्पित कर नमन किया।
No comments:
Post a Comment