सिटी संवाददाता सिमुलतला मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
जमुई : संकुल संसाधन केन्द्र खुरण्डा के उच्च माध्यमिक विद्यालय लीलावरण में 14 विद्यालय के शिक्षा समिति में कुल 84 सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। खुरण्डा संकुल समन्यवय्यक सह प्रशिक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान जमुई के निर्देश पर दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का संचालन इंटरनेट संसाधन के माध्यम से किया गया। शिविर के प्रत्येक स्त्र में पांच विद्यालय के प्रधनाध्यपक सहित शिक्षा समिति के सदस्य शामिल हुए और प्रशिक्षण प्राप्त किये। इसी तरह लगातार तीन स्त्र आयोजित कर 14 विद्यालय के शिक्षा समिति में कुल 84 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया।
No comments:
Post a Comment