पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर चरकापत्थर थाना में बॉलीबॉल खेल का आयोजन - City Channel

Breaking

Saturday, February 27, 2021

पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर चरकापत्थर थाना में बॉलीबॉल खेल का आयोजन


सिटी संवाददाता सोनो से पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : सोनो चरकापत्थर थाने के परिसर में कल शनिवार को  चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजा राम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस सप्ताह दिवस खेले का आयोजन  किया गया।इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों ने बॉलीबॉल खेल में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। अंतिम मुकाबला पुलिस टीम और एसएसबी टीम के बीच हुई। जिसमें पुलिस टीम विजेता व एसएसबी टीम उप विजेता रहा। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए चरका पत्थर थाना  अध्यक्ष राजा राम कुमार शर्मा और एसएसबी कमांडेंट संतोष कुमार के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की खेल से पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी प्रेम भाव  मिलता है और नजदीकी संबंध भी होती है। पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार  को लेकर ही पब्लिक  पुलिस की प्रति नजदीकी आमने-सामने हो L0Lल के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने की प्रयास किया जा सकता है। मौके पर उपस्थित मुखिया हरिशंकर यादव, मुखिया निरपत साह, एसएसबी कमांडेंट संतोष कुमार, एसआई अरुण कुमार सिंह, भोगल यादव सहित प्रबुद्ध लोगों के अलावा दर्जनों खिलाड़ियों की टीम उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages