पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई मंच ने किया डूंडो ग्राम में पौधरोपण - City Channel

Breaking

Sunday, February 28, 2021

पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई मंच ने किया डूंडो ग्राम में पौधरोपण


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : साईकिल यात्रा एक विचार  के बैनर तले 7 सदस्यो का समूह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य को लेकर अपनी नियमित रविवारीय यात्रा के 269 वें क्रम में जमुई सदर प्रखंड से 11 किलोमीटर दूर चौड़िहा पंचायत के दुन्डो ग्राम तक की यात्रा की गयी। साईकिल यात्रियों द्वारा चौक चौराहे पर रुक कर लोगों को पौधे लगाने और उसके संरक्षण के आगे बढ़ने का अपील की गई। इस अवसर पर दुन्डो ग्राम में लोगो के निजी जमीन पर लगभग 40 पौधा रोपण किया गया। 

मौके पर उपस्थित साईकिल यात्रा के वरिष्ठ सदस्य एवं जीविका के स्वास्थ्य प्रबन्धक शेषनाथ राय ने लोगो को पर्यावरण जागरूकता हेतु जागरूक करते हुए बताया कि विकास जरूरी है, लेकिन वैसा विकास किस काम का, जब हमारा स्वास्थ्य ही ठीक न रहे। हम लोग लगातार तरक्की तो कर रहे हैं, लेकिन विकास के नाम पर हमारा पर्यावरण खराब हो रहा है। हमें हर दिन अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। पर्यावरण सुरक्षित है तो हम और आप सुरक्षित हैं। हमें अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए एवं संरक्षण करना चाहिए। यही एकमात्र उपाय हैं। 

इस अवसर पर सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, शेषनाथ राय, पंकज कुमार, हरेराम कुमार सिंह,  रणधीर कुमार शेखर कुमार ग्रामीण टुन्नी राम, चंदन ठाकुर, सागर यादव, राजकुमार, अजय यादव, विनोद राम, रितेश कुमार, शिवम कुमार, सुमन कुमार, सुरेंद्र सिंह, कामेश्वर मिस्त्री, अमन कुमार, मोहम्मद सिराज, मनोज यादव। कई सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages