सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : चंद्रदीप थाना क्षेत्र के संगमा गांव से एक 21 वर्षीय युवक सुभाष कुमार उर्फ गुहन यादव तीन दिनों से लापता है। जानकारी के अनुसार संगमा गांव निवासी स्व कर्पूरी यादव के पुञ सुभाष कुमार उर्फ गुहन यादव 25 फरवरी से ही घर से निकला था।जो देर रात तक नहीं आने पर परिजन खोजबीन करने लगे, लेकिन तीन दिनों से अधिक दिन हो जाने के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाया है। लापता युवक के भाई ललन कुमार ने बताया कि सगे संबंधियों एवं दोस्त सहित अन्य रिशतेदारों के यहां खोज-बीन कर पता लगाये कहीं पता नहीं चल पाया है। थक हार कर चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर युवक के लापता होने की प्राथमिक दर्ज कराया है।आवेदक ने बताया कि मेरा भाई बाहर में रहकर काम करता था। एक सप्ताह पहले ही घर आया था। तीन तीनों से पता नहीं चलने पर अब परिजनों में भय व किसी अनहोनी की आशंका सताये जा रही है।
No comments:
Post a Comment