सिटी संवाददाता सिमुलतला मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
जमुई : 3019 अप व 3020 डाउन हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सिमुलतला से तत्काल हटा देने से सिमुलतला से हावड़ा के लिये जाने वाले व्यवसायियों एवं कामगारों के काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है। उक्त ट्रेन की ठहराव सिमुलतला में नहीं होने से यात्रियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। यहां बता दें कि हावड़ा दिल्ली रेल मेन लाइन के झाझा जसीडीह रेलखंड पर आसनसोल रेलमंडल स्थित सिमुलतला स्टेशन पर हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का ठहराव ट्रेन परिचालन के आरंभकाल से ही था। लॉकडाउन से बन्द रेल परिचालन के बाद मात्र दो ट्रेन का ही ठहराव सुनिशित हो पाया है। जिसमें हावड़ा मोकामा एवं आसनसोल झाझा ट्रेन का ठहराव सिमुलतला स्टेशन पर रुक रही है। इस वाबत दैनिक यात्री समेत हावड़ा जाने वाले व्यव्सायीयों एवं कामगारों ने मीडिया के माध्यम रेल पदाधिकारी से सिमुलतला में 3019 आप एवं 3020 डाउन हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस का पुनः ठहराव आरम्भ करने की मांग किया है।
No comments:
Post a Comment