सिटी संवाददाता पंकज बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत से सोनो स्थानीय विधायक व बिहार सरकार के विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने अलग अलग जगहों पर भव्य स्वागत किया। जैसे ही मंत्री प्रखंड के क्षेत्र केवाली गांव के निकट पहूंचते ही कार्यकताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं मंत्री स्वागत में कार्यकताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ पहूंचे। केवाली पुल के बाद सोनो चौक पर जैसे ही कार्यकर्ताओं ने मंत्री सुमित कुमार सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जयकारे की नारे से गुंजायमान हो गया जहाँ मंत्री को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सबसे पहले माँ दुर्गा मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र वासियों के खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। बताते चलें कि सोनो चौक से जैसे ही डुमरी पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंत्री को पूरे रास्ते खपरीया, औरेया, कालीपहाड़ी में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और मंत्री ने भी अभिवादन स्वीकार किया। वहीं बटिया बाजार में लालू प्रसाद बर्णवाल के नेतृत्व में दहियारी पंचायत की जनता ने उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ व आदिवासी समुदाय के लोगों ने नृत्य गीत और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मौके पर उपस्थित समाजसेवी लालू बरनवाल, विनोद बरनवाल, आशीष बरनवाल, दीनदयाल बरनवाल पूर्व सरपंच, प्रमोद बरनवाल, रंजीत बरनवाल, ललन बरनवाल, तालेवर सिंह, जानकी सिंह महेंद्र सिंह मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, भीम रविदास, रामधारी यादव, कल्लू पासवान सहित दर्जनों समर्थकों उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment