ट्रक की चपेट में आने से वाईक चालक की मौत - City Channel

Breaking

Wednesday, February 17, 2021

ट्रक की चपेट में आने से वाईक चालक की मौत


सिटी संवाददाता सिकन्दरा से अमित कुमार सविता की रिपोर्ट,

जमुई : सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर पचमहुआ गांव के समीप बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से एक वाईक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के दिघौत गांव निवासी छत्रधारी महतो का 40 वर्षीय पुत्र ज्वाला महतो अपने गांव से वाईक से सिकंदरा आ रहा था।इसी क्रम में सिकंदरा की ओर से नवादा की ओर जा रही तेज रफ्तार में ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया।वाइक चालक ज्वाला महतो की मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं ट्रक ड्राइवर JH-15H8236 नम्बर की ट्रक को छोड़कर भागने में सफल रहा।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिकंदरा की पुलिस ने शव को उठाकर सिकंदरा सीएचसी लाया।सूचना पाकर मृतक के परिजन सिकंदरा अस्पताल पहुंचे। मृतक की पत्नी रीता देवी अपने पति के शव से लिपटकर चित्कार करने लगी। पत्नी की कारुणिक क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो उठा।समाजसेवी शैलेंद्र महतो अस्पताल पहुँचकर मृतक के स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया एवं हरसंभव मदद भरोसा दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages