■ कोविड-19 टीकाकरण के दोनों डोज लेने पर ही पूर्णतः सुरक्षित होंगे।
■ कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए दोनों टीका के बाद भी मानकों का कर रहे हैं पालन।
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : जिले में कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे डोज अठ्ठाइसवें दिन यानी पंद्रह फरवरी को कुल दस लाभार्थियों के होने का लक्ष्य कोविड पोर्टल के अनुसार निर्धारित हुआ जिसमें से आठ अपना पूर्ण टीका ले पाये। इसके लिए उत्साह से परिपूर्ण खरसारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आयुष डॉक्टर अशोक गुप्ता ने सर्वप्रथम टीका लिये और बताया कि अब मैं पुरी तरह से सुरक्षित हूँ लेकिन मास्क, सामाजिक दूरी और भीड़-भाड़ वाले आयोजनों से परहेज करता रहूँगा। अपने वक्तव्य में कहा कि इतने अल्प अवधि में देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना विषाणु पर नियंत्रण हेतु टीके की शोध करते हुए स्थायी रूप से इलाज निकलना ये सराहनीय और उनके अथक प्रयासों को दर्शाता है। हम सभी उनका आभारी हैं। वैसे तो डॉ. गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत लखीसराय जिले के बढ़ैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ग्यारह वर्ष पूर्व किये वहाँ से दो वर्षों बाद जमुई में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर पदस्थापित रहे हैं और जन समुदाय को स्वास्थ्य के मुद्दों पर लगातार जागरूक करने के लिए अपना पैठ बनाये हुए हैं लेकिन लॉकडाउन के शुरुआती दौर से आज तक कोरोना से जंग जीतने के सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
☕लोगों के करते रहे हैं जागरूक :
इसी क्रम में इन्होंने चार सौ से अधिक (जिसमें सौ प्रवासी मजदूर शामिल) लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता और आसपास की सफाई के बारे में समझाने में लगे हुए हैं। कोरोना नियंत्रण के लिए सरकार ने दुसरे दौर में कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस कर्मियों को दिए जाने के निर्णय की भी सराहना करते हुए डॉक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि संक्रमण के बढ़ते समय में इन्होंने लोगों को सूरक्षित करने के लिए तटस्थता के साथ जिम्मेदारियों को निभाया और जोखिमों से दो-चार होते रहे हैं अतः इनको टीका लगाना जरुरी है। इस पर सहकर्मी चिकत्सा पदाधिकारी, सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ० मनीष कुमार बताते हैं कि इनका प्रयास अतुलनीय है ये सादगी और सेवा भाव को चरितार्थ करते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment