दिलेर एसपी ने चरकापत्थर थाना का किया निरीक्षण - City Channel

Breaking

Sunday, February 14, 2021

दिलेर एसपी ने चरकापत्थर थाना का किया निरीक्षण


प्रमोद बोले : लंबित कांडों का करें तेजी से निष्पादन। 

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार 

जमुई : दिलेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार मंडल ने नक्सलियों की।मांद में अवस्थित चरकापत्थर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ सफाई , शौचालय , पानी , बिजली, सभी कक्ष , विभन्नि रिकॉर्ड , दस्तावेज , पुलिसकर्मियों की वर्दी आदि का गम्भीरतापूर्वक अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिये।


एसपी श्री मंडल ने थानाध्यक्ष को लंबित कांडों का त्वरित रूप से निष्पादन , कांडों में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ शराबबंदी , जुआ और बालू के अवैध खनन पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने वारंटियों के मामले में सख्ती के साथ कोर्ट संबंधी संचिकाओं को अद्यतन रखने का निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्ती सुनिश्चित करें। उन्होंने थाने के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें कर्तव्यों का बोध कराया। 

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य पीड़ितों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान करना है। उन्होंने क्षेत्र में शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक चौक - चौराहों और नाकों पर पुलिस तैनात कर वाहनों की सघन जांच करें।  एसपी श्री मंडल ने अधिकारियों से कहा कि थाने में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ितों की समस्या प्राथमिकता के आधार पर सुनें और उसे अविलंब निस्तारित करें। 

श्री मंडल ने अपराधियों और नक्सलियों को किसी भी सूरत में राहत नहीं दिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि बदमाशों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए लगातार दबिश दें। उन्होंने किसी भी हाल में छोटी घटनाओं को हल्के में न लेने की हिदायत देते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए जनता से सम्बंध कायम करें। एएसपी अभियान सुधांशु कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages