नगर परिषद नीमा रंग में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Monday, February 15, 2021

नगर परिषद नीमा रंग में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित


सिटी संवाददाता जमुई से अभिषेक सिन्हा 

की रिपोर्ट 

जमुई : सोमवार को शांति समिति नगर परिषद नीमा रंग की एक बैठक सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर समाजसेवी निमा रंग निवासी एवं अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई।


वहीं मौके पर सचिव मोहम्मद राशिद इकबाल उपस्थिति में बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए 1 सरकारी आदेशा अनुसार ही सभी सरस्वती पूजा समिति पूजा करेंगे। विसर्जन के दिन जुलूस में डीजे पूर्णतः बंद रहेगा। कोई भी ग्रामीण विसर्जन के दिन शराब के नशे में या गलत हरकत करते हुए पाए जाएंगे तो शांति समिति वैसे लोगों को प्रशासन के हवाले करने में तनिक भी देर नहीं करेगी।

इस बैठक में उपस्थित राशिद इकबाल, सचिव शांति समिति पूर्व प्रभार आयुक्त बलराम सिंह, पूर्व प्रभार आयुक्त ईश्वर पासवान, वार्ड नंबर 28 के प्रभार आयुक्त मोहम्मद मुर्शीद आलम, वार्ड नंबर 27 के प्रभार आयुक्त मोहम्मद अफरोज आलम, वार्ड नंबर 29 के प्रभार आयुक्त प्रतिनिधि केदार शाह, वरिष्ठ सदस्य बिपिन बिहारी मंडल, मोहम्मद आलम, सरदार मोहम्मद, जियाउल रहमान, मोहम्मद यासीन, फकीरा साव,   बटेश्वर प्रसाद सिंह अधिवक्ता, आसिफ अंसारी आदि कई सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages