जमुई में पंचायत चुनाव 'आप' पूरी ताकत से लगेगी : बबलू प्रकाश - City Channel

Breaking

Sunday, February 14, 2021

जमुई में पंचायत चुनाव 'आप' पूरी ताकत से लगेगी : बबलू प्रकाश


सिटी संवाददाता जमुई से राकेश कुमार की रिपोर्ट 

जमुई : आम आदमी पार्टी जमुई के नवनियुक्त पर्यवेक्षक सह प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने जिला इकाई के साथ पहली बार वर्चुअल मीटिंग किया। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार ने किया। जिला पर्यवेक्षक सह प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि जमुई मे होने जा रहे पंचायत चुनाव पर पार्टी फोकस कर रही है।


आम आदमी पार्टी अपने अधिक से अधिक कार्यकर्तओं को पंचायत चुनाव में उतारने जा रही है। आज वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जमुई इकाई के साथ समीक्षा बैठक किया। जमुई में पार्टी की स्थिति क्या है और आगे पंचायत चुनाव कैसे लड़ेंगे उस पर विस्तार से चर्चा की गई। बबलू ने बताया कि हम दिल्ली सरकार के विकास मॉडल को लेकर जमुई की जनता के बीच जाएंगे। 

16 फरवरी के बाद जमुई जिला के अलग अलग पंचायतों का दौरा कर संगठन को मजबूत करेंगे। वर्चुअल जूम मीटिंग में प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष मो० तुफैल, जिला अध्यक्ष राज कुमार, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, जिला सचिव वांके बिहारी, संगठन महामंत्री अवधेश यादव, जिला मीडिया प्रभारी अनूप कुमार रावत, सिंटू कुमार, उत्तम कुमार, नीतीश कुमार, शेखर कुमार, मन्नू कुमार, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, नवीन कुमार, मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages