सिटी संवाददाता अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट, संवाद : भूपेन्द्र कुमार सिन्हा,
जमुई : शुक्रवार को मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर खेल-कूद सह पौधा रोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर लोग या बच्चे पुलिस के नाम से डरते हैं, लेकिन ऐसी बात नहीं है पुलिस अच्छे लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार करती है।
गलत प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई करती है। अच्छा बनने के लिए के लिए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। इसी डर को हटाने के लिए पुलिस मित्रवत संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रही। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने पौधा रोपन भी की। इस अवसर पर पुलिस लाइन के सभी पुलिस कर्मी लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment