पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर पुलिस और पब्लिक के बीच दुसरे दिन रस्सी खींच और कबड्डी मैच का किया गया आयोजन - City Channel

Breaking

Friday, February 26, 2021

पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर पुलिस और पब्लिक के बीच दुसरे दिन रस्सी खींच और कबड्डी मैच का किया गया आयोजन


सिटी संवाददाता सोनो पंकज बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई : सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनो पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह दिवस मनाया गया। दिनांक 22/02/2021 से एक सप्ताह तक चलने वाले इस पुलिस सप्ताह दिवस मे पुलिस और जनता के बीच एक दूरी जो बनी हुई है उसे दूर करने की कोशिश की जा रही हैं। इस कार्यक्रम में पुलिस द्वारा अनेकों प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।


 जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन रस्सा खींच फुटबॉल इत्यादि खेलों को शामिल किया गया है। आज इसी कडी मे दुसरे दिन रस्सी खींच और कबड्डी मैच का आयोजन किया गया जिसमें आज के मैच रस्सी खींच  में पुलिस टीम की तरफ से, थानाघ्यक्ष पंकज पासवान, एस आई उपेंद्र कुमार सिंह, एस आई जितेंद्र देव दीपक सहित बीएमपी और सीआईऐटी के जवानों और पब्लिक की तरफ से अंचलाधिकारी. अनिल कुमार चौवे के अलावे गब्बर सिंह, अरविंद सिंह, गोलु सिंह थे, जबकि कबड्डी मैच  में भी पुलिस टीम ने ही जीत दर्ज किया। इस टीम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया, थानाघ्यक्ष पंकज पासवान, एस.आई उपेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र देव दीपक, विजय कुमार सिह के अलावा सीआईएटी के जवान मौजुद थे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी  ने कहा पुलिस और पब्लिक के बीच दोस्ताना व्यवहार बनाने के लिए इस तरह के मैच का आयोजन किया जाना जरूरी है। इस तरह के आयोजन से पब्लिक के बीच पुलिस की अलग छवि बनती है। लोग इलाके में घटने वाले अपराधों की जानकारी पुलिस को बेहिचक दे सकेंगे। मौके पर एसआई सौरभ कुमार सिंह, एसआई जितेंद्र कुमार, मोहम्मद तैय्यब, सियाराम शर्मा, थाना मैनेजर राकेश कुमार, कामदेव सिंह, सुधाकर सिंह, सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages