गोलीकांड मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Saturday, February 13, 2021

गोलीकांड मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई  : बिशनपुर पंचायत के पेसरा झिट्टी गांव में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चली जिसमें गांव के ही ओम प्रकाश यादव गोली लगने से जख्मी हो गई थी और उन्हें जमुई सदर अस्पताल में इलाज किया गया। यहां यह जानकारी दें कि ओमप्रकाश यादव अपनी जमीन में 11 अगस्त 2019 को अपनी जमीन पर हल जोत रहे थे, कि दूसरे पक्ष के लोगों ने ओमप्रकाश यादव पर गोली चला दी,


जिसमें वह घायल हो गए थे। परिवार वालों ने गांव के ही अजय यादव मदन यादव सातों यादव सुनील यादव एवं दास और यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर राज्य मुख्य मार्ग के हाई स्कूल के समीप लगभग 3 घंटे तक सड़क जाम किया गया था, लेकिन आज तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

अंततः थानाध्यक्ष सह आरक्षी उपाधीक्षक प्रशांत कुमार ने शुक्रवार की देर रात में मदन यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है एवं चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages