चंद्रदीप थाना में लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन, दर्जनो मामलों की हूई सुनवाई - City Channel

Breaking

Saturday, February 13, 2021

चंद्रदीप थाना में लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन, दर्जनो मामलों की हूई सुनवाई


सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : चंद्रदीप थाना परिसर में शनिवार को लोक शिकायत निवारण शिविर का अंचल निरीक्षक अशोक राय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दर्जनो फरियादियो की सुनवाई व जमीन के कागजातों का जांच किया गया। हलाकि अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण मामलों का निष्पादन नहीं हो हो सकी।


अंचल निरीक्षक ने बताया कि दर्जनो फरियादियो के जमीन के कागजातों की जांच दोनों पक्षों के मौजूदगी में किया गया। और अगले सप्ताह की शिविर में मामलों का निष्पादन अंचलाधिकारी के मौजूदगी में किया जाएगा। बता दें कि थाना क्षेत्र में छोटे-छोटे भुमि विवाद को दोनों पक्षों के मौजूदगी में कागजातों के आधार सुनवाई किया जाता है। अंचलाधिकारी व थानाधयक्ष तथा राजस्व कर्मचारी के द्वारा कागजातों के आधार सुनवाई किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Pages