आलेख........
☕रायपुरा पंचायत के मुखिया श्री नारायण सिंह के घर लिया जुड़वां बच्चों ने जन्म, नारायण अयण नारायण
सिटी संवाददाता जमुई प़ोफेसर रामजीवन साहु की रिपोर्ट :-
मंगलवार 16 जनवरी 2021 को जमुई जिला अंतर्गत खैरा प़खंड के रायपुरा पंचायत के मुखिया श्री नारायण सिंह भौंड़ निवासी के अयण (घर) में जैसे ही प़वेश किया तो मैंने देखा कि चार बच्चे समान आयु, समान रंग और समान आकार के अत्यंत प़फुल्लित मुद़ा में खेल रहे हैं। ये चारों बच्चे मुखिया जी के पौत्र और पौत्री है।
मुखिया जी के दो पुत्र हैं। छोटा पुत्र है बिजय शंकर इनको 10 जून 2021 में एक साथ एक पुत्र और एक पुत्री प़ाप्त हुई और ज्येष्ठ पुत्र है जय शंकर इनको भी 15 दिन बाद 25 जूनको एक पुत्र और एक पुत्री प़ाप्त हुई। बिजय शंकरजी के पुत्र का नाम है आकाश और पुत्री का नाम गरिमा सिंह है और जय शंकरजी के पुत्र का नाम यश बाबू और पुत्री का नाम महिमा सिंह है।
यह दृश्य अति आश्चर्यजनक तो नहीं परन्तु आश्चर्यजनक तो है ही। इसलिए यह कहना है कि नरायण अयण नारायण कोई अतिशयोक्ति नहीं है।
No comments:
Post a Comment