क्षेत्र भ्रमण के दौरान झुण्डों अल्पसंख्यक मुहल्ले में युवाओ से भाजपा नेता ने किया सम्पर्क - City Channel

Breaking

Saturday, February 27, 2021

क्षेत्र भ्रमण के दौरान झुण्डों अल्पसंख्यक मुहल्ले में युवाओ से भाजपा नेता ने किया सम्पर्क


अल्पसंख्यक भाइयों के बीच भाजपा और मोदी जी आज सर्वाधिक लोकप्रिय : बिकास

☕जनता में उत्साह के साथ अटूट विश्वास देखी जा रही है मोदी जी के प्रति : बिकास

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : जमुई विधानसभा के दर्जनों गाँवों में विगत दिनों जन सम्पर्क अभियान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह झुण्डों गाँव के अल्पसंख्यक मुहल्ले पहुँचकर युवाओ सहित ग्रामीण से कई समस्याओं पर रूबरू हुए। पूर्व जिला पार्षद बिकास प्रसाद सिंह  जमुई के बिभिन्न गांवों में विगत 7 वर्षों में केंद्र सरकार की सैंकड़ो योजनाओं को ग्रामीणों के बीच उपलब्धियां रखने का कार्य किये। 

इसी क्रम में आज भाजपा नेता श्री सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर कई ऐतिहासिक कार्य किये जो इतिहास के स्वर्णिम पन्नो में लिखा जाएगा। जम्मू-कश्मीर आज़ादी से लेकर अभी तक सिर्फ कुर्सी के खातिर कांग्रेस ने 370 धारा एवं 35ए का विशेष अधिकार के कारण पूरा देश के लिए नासूर बन चुका था उसे एक झटके में प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री जी मजबूत इक्षा शक्ति दिखाते हुए समाप्त कर दिया। इसके अलावे लॉक डाउन के दौरान बिना भेद-भाव देश की जनता को 9 महीने तक फ़्री में चावल गेंहू एवं चना का वितरण कर लोगो के दिलों में असीम छाप छोड़ी। अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी बखूबी समझने लगे है कि आज तक सभी पार्टियां अल्पसंख्यकों की सिर्फ इस्तेमाल किया जबकि मोदीजी 130 करोड़ जनता को अपना परिवार मानकर, घर घर फ्री में गैस कनेक्शन, शौचालय बिना कोई भेद भाव के सभी को दिया। ये काम आज़ादी से आ लेकर कांग्रेस राज तक भी कांग्रेस दे सकती थी।  लेकिन मंशा सिर्फ राज करने का रहता है। कुर्सी के कारण ही आज़ादी के समय कांग्रेस ने हिंदुस्तान का बंटवारा तक कर दिया। मोदी जी के कार्यकाल के उपलब्धियों के कारण जात-पात सहित धर्म से ऊपर उठकर देश की जनता मोदी जी पर अटूट विश्वास करती है।

जन सम्पर्क अभियान में श्री सिंह के साथ पंचायती राज प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेंद्र सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालमुकुन्द सिंह, बिरेन्द्र शर्मा, मो तैयब, मो तफज्जुल आलम, मो दाऊद आलम, मो चाँद, मो अयूब खां, श्री बिरजू सिंह, मो अस्राफुल, मो जब्बार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे !

No comments:

Post a Comment

Pages