सिटी ब्यूरो रिपोर्ट जमुई, संवाद : डॉ० निरजंन कुमार
जमुई : जमुई जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की आपात बैठक संघ के मुख्य संरक्षक सह नामवर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. एन. झा की अध्यक्षता में उनके जमुई शहर स्थित आवास पर आयोजित की गयी।
बैठक मे पूर्व कमिटी को भंग करते हुए सर्व सम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया। पुनर्गठित कमिटी के लिए सर्व सम्मति से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंहा को अध्यक्ष नामित किया गया जबकि महासचिव पद का दायित्व नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिसौड़ी निवासी विक्रम कुमार सिंह को सौंपा गया। कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी शहर के महाराजगंज निवासी राजेश कुमार संभालेंगे।
मुख्य संरक्षक श्री झा ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि नई कमिटी से सम्बंधित कानूनी दस्तावेज बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन को शीघ्र प्रेषित किया जाएगा।
उन्होंने जमुई जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का पंजीकरण भी नवीकृत कराये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अब यह संघ पूरे जज्बे के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी और जमुई जिला का परचम राज्य और देश स्तर पर लहराने में सफल होगी।
उधर नव मनोनीत अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंहा ने अपने मनोनयन के लिए एसोसिएशन के प्रति हृदयतल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि जमुई जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का विस्तार जिले के सभी 10 प्रखंडों में किया जाएगा।
उन्होंने शीघ्र ही जिला स्तर पर बैडमिंटन का ओपन टूर्नामेंट आयोजित किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि यहां के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जमुई जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य श्री राजनंदन , डी. डी. वर्मा , डॉ. ओम भगत , पवन कुमार , नितिन बंका , राजेश कुमार एवं राजू सिंहा ने आपात बैठक में हिस्सा लिया और संघ को सबल , सशक्त और सक्रिय बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
महासचिव विक्रम कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
No comments:
Post a Comment