उपासना एक्सप्रेस में अपराधियो ने चलाया गोली, झाझा का रेलवे गार्ड हुआ घायल - City Channel

Breaking

Friday, February 26, 2021

उपासना एक्सप्रेस में अपराधियो ने चलाया गोली, झाझा का रेलवे गार्ड हुआ घायल


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : साईबर अपराधी को अपराधियो के द्वारा टारगेट किये जाने मे झाझा के रेलवे गार्ड नवल कुमार को गोली लगने से घायल हो गया।जानकारी अनुसार पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार राजस्थान के साईबर अपराधी कुणाल को उपासना एक्सप्रेस से पटना पुलिस की सुरक्षा मे सियालदह कोर्ट ले जाया जा रहा था। लेकिन मोकामा मे अपराधियो ने कुणाल को टारगेट पर लिया और टेªन पर गोली बारी की जिसमे रेलवे गार्ड घायल हो गया। हालांकि घायल रेलवे गार्ड का ईलाज क्युल अस्पताल मे किया गया। वही झाझा में ट्रेन के पहुॅचते ही झाझा में आरपीएफ पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी ट्रेन पर टिकी रही।

No comments:

Post a Comment

Pages