जॉब दिलाने के नाम पर साइबर क्राइम ने की ठगी - City Channel

Breaking

Friday, February 26, 2021

जॉब दिलाने के नाम पर साइबर क्राइम ने की ठगी


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : दिनांक 25-02-2021 गुरुवार की संध्या जमुई जिले के झाझा नगर के भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ जॉब दिलाने के नाम पर सिर्फ 99 रुपये की डिमांड किया। जब राजेश ने कहा कि हम यूपीआई से पेमेंट कर देते है तो झांसे में लेकर कहा कि नही सर आपको डैबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। फिर राजेश ने सोचा कि चलो 99 रुपये की बात है कर देते है। जबतक वो कार्ड नंबर बताये और 4999 का ओटीपी आया तब राजेश ने टोका की भाई आपने 99 कहा था लेकिन यहाँ 4999 का ओटीपी आया है तो अपराधियों ने कहा कि भुल हो गई होगी। हम अपने सीनियर से पूछते है तबतक बिना ओटीपी बताये ही दो दो बार 7999 का और 4999 का लगभग 13000 की ठगी हो गई। जब दो बार ओटीपी आया तो राजेश समझ गए की मेरे साथ ठगी हो चुकी, दौड़ते हुए जबतक वो एचडीएफसी बैंक पहुँचे, तबतक उनके खाते से रकम उड़ चुकी थी।

No comments:

Post a Comment

Pages