गोल्ड क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पछाड़ा - City Channel

Breaking

Monday, February 15, 2021

गोल्ड क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पछाड़ा


राज को किया गया मैन ऑफ द मैच घोषित।

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार  जमुई : सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर के मैदान पर इसी स्कूल की टीम  गोल्ड क्रिकेट क्लब और स्टार क्रिकेट क्लब के बीच सीधा भिड़ंत हुआ। 


गोल्ड क्रिकेट क्लब ने स्टार क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से पछाड़ कर कप पर कब्जा जमाया और विजेता बनने का गौरव हासिल किया। गोल्ड क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान राज को बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किए जाने को लेकर उसे मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। बड़ी संख्या में दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। 


निर्धारित 12 ओवर के मैच का टॉस गोल्ड क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले फील्डिंग किये जाने का निर्णय लिया। स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट खोकर कुल 91 रन बनाए और विरोधी टीम को जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य दिया। 

   गोल्ड क्रिकेट क्लब ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और सिर्फ 08.05 ओवर में पांच विकेट खोकर 95 रन बना डाला और इस मैच को पांच विकेट से जीत कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। गोल्ड क्रिकेट क्लब के कप्तान राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

   उसने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 25 रन बनाए और दो विकेट भी चटकाये। स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी ऋषभ ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंद पर 30 रन अपने टीम के लिए जुटाए। निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , सचिव कुसुम सिन्हा एवं शिक्षाविद डॉ. निरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। 


इन्हीं के द्वारा विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल के खेल शिक्षक अनिल कुमार सिन्हा ने मैच के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई। क्रिकेट मैच सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


No comments:

Post a Comment

Pages