धूमधाम से मनाया जाएगा होली मिलन समारोह - City Channel

Breaking

Monday, February 15, 2021

धूमधाम से मनाया जाएगा होली मिलन समारोह


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन रिपोर्ट, संवाद : डॉ० निरंजन कुमार 

जमुई : समाजसेवी एवं पत्रकार अशोक कुमार सिंहा की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झंकार डांस एकेडमी के प्रशाल में बुद्धिजीवियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई , जिसमें होली मिलन समारोह की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की गई।

    पत्रकार राजीव रंजन, राकेश कुमार, अंजलि समीरा किंडो, सुनीता कुमारी, काजल शर्मा, पूजा शर्मा, पूनम शर्मा, गीता कुमारी, मंजीत कौर, उर्मिला बरनवाल समेत कई नामदार लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अपने - अपने सुझाव पेश किए। प्रमुख समाजसेवी डॉ. निरंजन कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष 26 मार्च को जमुई शहर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने होली पर्व को खास बनाये जाने के लिए इस प्रकार का आयोजन किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी सफलता हर वर्ग और उम्र के लोगों के सहयोग पर निर्भर करता है। झंकार डांस एकेडमी के निदेशक पूजन कुमार ने कहा कि होली मिलन समारोह के सफल आयोजन के लिए आधारभूत संरचनाओं का पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील की। समाजसेविका अंजलि समीरा किंडो ने होली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर स्थानीय नागरिकों से संपर्क किये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने प्रचार - प्रसार किये जाने की भी बात कही। बैठक को कई लोगों ने संबोधित किया और जरूरी जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment

Pages