सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : बिहार सरकार के पंचायती राज कैविनेट मंञी सम्राट चौधरी को रविवार के दीरा गांव में आईटीएन अनमोल राज व जदयू के वरिष्ठ नेता सह किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा ने अंग वस्ञ व गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन व स्वागत किया। और मंञी को एक पञ सौंप कर जमुई जिले की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निदान के लिए आग्रह किया। उन्होंने आशा जताते हुए हर संभव समस्याओं की निष्पादन करने की भरोसा दिलाया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment