मलयपुर पुलिस लाइन में कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया - City Channel

Breaking

Friday, February 12, 2021

मलयपुर पुलिस लाइन में कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया


सिटी संवाददाता जमुई से अभिषेक सिन्हा की रिपोर्ट 

जमुई : शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने मलयपुर पुलिस लाइन के कार्यालय परिसर में कोरोना रोधी वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने कोविड -19 का टीका लिया और कोरोना वायरस नामक महामारी को जड़ उखाड़ करने का संकल्प व्यक्त किया।

पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि जमुई के साथ देशवासियों के जज्बे के सामने कोरोना नामक महामारी को पराजित होना पड़ेगा। उन्होंने कोरोना वैक्सिनेशन में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइन योद्धाओं को टीका लगाया जा रहा है।

 

No comments:

Post a Comment

Pages