जल्द पूरा होगा जमुई में पुलों का निर्माण : चिराग - City Channel

Breaking

Sunday, February 14, 2021

जल्द पूरा होगा जमुई में पुलों का निर्माण : चिराग


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद श्री चिराग पासवान के अथक प्रयास के बाद भारत सरकार ने जमुई लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ( PMGSY ) के अन्तर्गत लगभग 2 वर्ष से लम्बित 50 पुलों में से 39 पुलों पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।


बताते चलें कि जल्द ही जमुई लोकसभा वासियों को 39 पुलों की सौगात मिलने जा रही है। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद श्री चिराग पासवान ने बताया कि झाझा प्रमंडल के द्वारा उक्त 39 पुलों की निविदा आमंत्रित की गई है तथा उक्त निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है जिसे लगभग 1 माह के अन्दर पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसमे प्रमुख रूप से काफी दिनों से तकनीकी समस्या के कारण लम्बित सोनो का लिफ्ट घाट  ( L075 - T01 से भजुनारावी दास टोला ( Track61 )  HL RCC Bridge over Barner River at T01 से भजुनारावी दास टोला पुल भी है जिसकी लम्बाई लगभग 425.64 मीटर है, जिसपर कुछ दिनों में कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages