सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : शनिवार को बिहार राज्य में पुलिसकर्मियों एवं आम जनता से जुड़ने के लिए खेल सप्ताह का आयोजन हर साल किया जाता है। जिससे पुलिस पब्लिक का रिश्ता मज़बूत हो सके।
इसी क्रम में आज झाझा जीआरपी पुलिस एबम दुमका जीआरपी पुलिस जिसमे आम जन भी दोंनो टीम में शामिल थे।
के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन झाझा के चाँदवारी मैदान में किया गया, जिसमें झाझा जीआरपी ने दुमका को 3 गोल से हराया।
हांलाकि दुमका ने झाझा की टीम पर काफी दबाब लेकिन वो बिफल रहा। और झाझा ने 3 गोल से जीत हाशिल कर ली जिसे कल क्युल के मैदान में रेल एसपी सम्मानित करेंगे।
मौके पर रेल डीएसपी, इमरान परवेज़, जीआरपी थाना प्रभारी अनिल कुमार, झाझा थाना के सर्किल इंस्पेक्टर शुशील कुमार सिंह, जमुई जीआरपी थाना इंचार्ज अशोक कुमार साह, एसआई सुदामा राम, एसआई नवल किशोर पासवान,
खेल प्रेमी बलराम सिंह, कृष्णा पासवान, पप्पू सिन्हा, समेत सैकड़ो दर्शक मैदान में डटे थे।
No comments:
Post a Comment