जमुई जिला के भाजपा कार्यालय में केंद्र सरकार द्वारा जारी आम बजट को लेकर प्रेस वार्ता कार्यक्रम आयोजित की गई - City Channel

Breaking

Monday, February 15, 2021

जमुई जिला के भाजपा कार्यालय में केंद्र सरकार द्वारा जारी आम बजट को लेकर प्रेस वार्ता कार्यक्रम आयोजित की गई


भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता कर बताया आम बजट में बिहार के विकास हेतु विशेष पैकेज दी गई।

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट, 

जमुई  : जमुई जिला के भाजपा कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी आम बजट को लेकर प्रेस वार्ता कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रकाश भगत सहित जिला भाजपा के उपाध्यक्ष महामंत्री एवं मंत्री उपस्थित रहे। 


मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नेतृत्व में पारित 21-22 का यह बजट मूल रूप से आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। कोरोना संकट को देखते हुए शेयर बाजार आर्थिक संकट से जूझ रहे देश में टेक्स में न बढ़ोतरी एवं गरीबी को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है। इस आम बजट में बिहार राज्य को बिशेष राहत पैकेज दी गई है।

बिहार राज्य के विकास के लिए विशेष तौर पर इस बजट में आर्थिक पैकेज विभिन्न विभागों के माध्यम से दी गई है। इस पैकेज के माध्यम से शहरी निकाय स्वास्थ्य सड़क पर विशेष खर्च की जाएगी। साथ ही गांव एवं किसान पर भी विशेष ख्याल किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages