☕ दो पालियों में पहले दिन के आयोजित परीक्षा में कोई भी छात्र एवं छात्राएँ निष्कासित नहीं जबकि 460 छात्र एवं छात्राएँ रहे अनुपस्थित।
सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,
जमुई : पूरे बिहार में बुधवार से शुरू हो गई है। परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए परीक्षा समिति की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए। वहीं बताते चलें कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जमुई जिलेभर में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए जहाँ आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के दोनो पालियों में कोई भी छात्र-छात्राओं को निष्कासित नहीं किया गया। जबकि 460 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं पहली पाली और दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं रही। जहाँ पहली पाली में 12888 में से 12669 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जहां पहली पाली में 219 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही दूसरी पाली में 12393 में से 12152 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 241 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मैट्रिक की परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। जहां कोरोना संक्रमण काल में आयोजित परीक्षा के दौरान कोविड - 19 के गाइडलाइन का पालन शत प्रतिशत किया गया। वहीं सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग किया गया। साथ ही यह बताते चलें कि जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के पूर्ण रूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संपादन हेतु परीक्षा के प्रथम दिन से ही स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण प्रारंभ किया। वहीं जिला पदाधिकारी श्री सिंह का स्पष्ट निर्देश दिया कि जमुई जिले में कदाचार को लेकर बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायगा एवं यदि किसी भी वीक्षक / केन्द्राधीक्षक / दंडाधिकारी के द्वारा परीक्षा कर्त्तव्य में कोताही / लापरवाही बरती गई तो वे बख्शे नहीं जायेंगें। जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे मनोयोग से कदाचार मुक्त परीक्षा के संपादन में अपने कर्त्तव्य का पालन करें। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी श्री सिंह द्वारा जमुई मुख्यालय स्थित के०के०एम महाविद्यालय एवं एस०पी०एस० महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहाँ कड़े निर्देश के आलोक में प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी / जोनल दंडाधिकारी / सुपर जोनल दंडाधिकारी लगातार अपने - अपने आवंटित केन्द्रों का भ्रमण करते दिखे ।
No comments:
Post a Comment