जमुई प्रखंड में पैक्स निर्वाचन का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न - City Channel

Breaking

Monday, February 15, 2021

जमुई प्रखंड में पैक्स निर्वाचन का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट, 

जमुई : सोमवार को जमुई प्रखंड में पैक्स निर्वाचन का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न  हो गया। कहीं से भी किसी तरह की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। वहीं जमुई प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि जमुई प्रखंड अंतर्गत कुल 5 पैक्स में चुनाव होना था जिसमें काकन पैक्स के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण वहां मतदान नहीं कराया गया।


शेष 4 पैक्स अगहरा पैक्स, लखनपुर पैक्स, अमरथ पैक्स और ढुण्डो नर्वदा पैक्स में आज दिनांक 15 फरवरी 2021 को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है - डूंडो-नर्वदा पैक्स में 69.30%, अमरथ पैक्स में 71.63%, अगहरा-बरूअटा पैक्स में 65.69%, लखनपुर पैक्स में 68.14% मतदान हुआ और काकन पैक्स में निर्विरोध रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य कल दिनांक 16 फरवरी 2021 को सुबह 8:00 बजे से शुक्र दास भवन, झाझा बस स्टैंड, जमुई में किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Pages