मैट्रिक की परीक्षा की कदाचार मुक्त सफल संपादन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक - City Channel

Breaking

Monday, February 15, 2021

मैट्रिक की परीक्षा की कदाचार मुक्त सफल संपादन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक


सिटी ब्यूरो राजीव रंजन के साथ संवाददाता राकेश कुमार की रिपोर्ट, 

जमुई : सोमवार को जमुई समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा. प्र. से. के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 के कदाचार मुक्त सफल संपादन को लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों , स्टैटिक दण्डाधिकारियो , गश्ती , जोनल सुपर जोनल दण्डाधिकारियों की बैठक की गयी। बैठक में जिला दण्डाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा. प्र. से. के के द्वारा स्पष्ट निदेशित किया गया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में जमुई जिले में पूर्ण रूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा संपादन हेतु किसी भी कर्मी या पदाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाय। 


बैठक में जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा. प्र. से. के द्वारा सभी स्टैटिक दण्डाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी परीक्षा के केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लगाई गई है। अतः केन्द्र के चारो तरफ 500 गज की परिधि में कोई फोटो कॉपियर की दुकानें नहीं खुलेगी। मौके पर जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा. प्र. से. के द्वारा सीधे शब्दों में सभ केन्द्राधीक्षकों / प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को निदेशित किया गया कि यदि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में किसी प्रकार का कदाचार किसी भी केन्द्र पर पर पाया गया तो संबंधित कर्मी , केन्द्राधीक्षक एवं संबंधित दण्डाधिकारियों पर भी कड़ी कारवाई की जाएगी। 

साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा यह भी केन्द्राधीक्षकों को निदेशित किया गया कि उनके केन्द्र पर कोई वीक्षक / कर्मी मोबाईल फोन लेकर केन्द्र में प्रवेश नहीं करने का कड़ी व्यवस्था करें। अनुपालन नहीं होने पर कड़ी कारवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह , भा. प्र. से. के द्वारा जमुई जिले मे शतप्रतिशत कदाचार मुक्त परीक्षा का सफल संपादन करने हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को कहा गया कि परीक्षा कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी एवं किसी प्रकार की गलती होने पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

अतः सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी मनोयोग , गतिशील होकर कदाचार मुक्त परीक्षा में योगदान करें ताकि जमुई जिला में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का संपादन हो सके। वहीं बताते चलें कि जमुई जिलान्तर्गत कुल 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 28470 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगें एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17.02.2021 से 24.02.2021 तक आयोजित की जा सकेगी।  बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं सभी केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहें ।

No comments:

Post a Comment

Pages