सुमित सिंह के मंत्री बनने पर बधाई देने चकाई के समर्थक पहुंचे पटना - City Channel

Breaking

Friday, February 12, 2021

सुमित सिंह के मंत्री बनने पर बधाई देने चकाई के समर्थक पहुंचे पटना

 

जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा : मंत्री सुमित कुमार सिंह

सिटी संवाददाता चकाई से सुधीर कुमार यादव 

जमुई  चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को मंत्री बनाए जाने पर समर्थकों ने पटना पहुंचकर उनके कार्यालय में बधाई दिया। चकाई प्रखंड के जिला पार्षद सदस्य गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पांडेय, रंजीत राय, अमित तिवारी, सुमित चौधरी, मिथलेश राय, पंचानन्द राय, राकेश राय, गोपाल रंजन राय, रोहित राय, मंटू उपाध्याय सहित अन्य समर्थकों ने मंत्री सुमित कुमार सिंह को बुके देकर सम्मनित किया। साथ ही जिला पार्षद सदस्य गोविंद ने कहा कि अब चकाई सहित पूरे बिहार में विकास की बयार बहेगी। जो चकाई विकास पिछले 5 वर्षों से अधूरा था उसे अब पूरा किया होगा।


वहीं इस मौके मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि चकाई विधानसभा, जमुई जिला,अंगक्षेत्र सहित बिहार के विभिन्न जिलों के शुभचिंतकों, समर्थकों व अन्य गणमान्य लोगों ने विभागीय कार्यालय आकर बधाई दिए और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किए।आपलोगों का असीम स्नेह और आशीर्वाद पाकर आह्लादित हूं और सबों का आभार व्यक्त करता हूं। बिहार की जनता, शुभचिंतकों, समर्थकों और अभिवावकों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अथक और अनवरत प्रयास करूंगा।

No comments:

Post a Comment

Pages