सिटी संवाददाता जमुई राजीव रंजन की रिपोर्ट
जमुई : सोमवार को जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह भा.प्र. से. के उनके कार्यालय येश्म में सरस्वती पूजा समारोह 2021 को लेकर विधि व्यवस्था, शांति . सुरक्षा एवं सम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह भा.प्र. से. द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उनके आंवटित क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करते हुए सभी पंडालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट निदेश दिया
कि डी. जे. पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु आवश्यक कारवाई करेंगे एवं पंडालों के सदस्यों का नाम पता पूजा समिति के अध्यक्षों के द्वारा संचालित किए जायेंगे एवं किसी भी सदस्य के द्वारा यदि किसी प्रकार की उदण्डता बरती जाती है तो उस पर कड़ी से कड़ी कारवाई किए जाने हेतु सभी दण्डाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह भा.प्र. से. ने बैठक के दौरान सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने - अपने आवंटित प्रखण्डों में तैनात सभी दण्डाधिकारियों की उपस्थिति की भी जांच करेंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, नजारत उपसमाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment