सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट,
जमुई : अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश के वीर जवानों को पुलवामा में हमला कर दिया था। जिसमें 40 जवान शहीद हो गये थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो० आनंद लाल पाठक ने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश के लिए काला दिन साबित हो गया था। दुश्मनों ने अचानक हमला कर वीर जवानों पर हमला बोल दिया था। कांग्रेस जिला महासचिव राजेश पासवान कहा कि हम सभी देश वासियों उस वीर जवानों के याद में आज श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे नमन करते हैं कि देश के रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर वीरता का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को पुरा देश सदैव याद करता रहेगा। मौके पर भाकपा के जिला महासचिव डॉ० दिनेश कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मकेश्वर यादव, परमेश्वर यादव, चंद्रशेखर आजाद,जगदीश मांझी, नरेश यादव, राजेश पासवान, शंभु यादव, अवधेश यादव, उमेश यादव, राजकुमार पासवान के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment