पैक्स निर्वाचन 2021 को लेकर मतदान कर्मी पहुंचे मतदान केंद्र - City Channel

Breaking

Sunday, February 14, 2021

पैक्स निर्वाचन 2021 को लेकर मतदान कर्मी पहुंचे मतदान केंद्र

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट 

जमुई : प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि पैक्स निर्वाचन 2021 के लिए सभी मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र के लिए प्रस्थान करा दिया गया है। बल्कि सभी मतदान कर्मी आवश्यक मतदान सामग्री के साथ अपने अपने बूथ पर प्रस्थान कर गए हैं। 


विदित हो कि जमुई प्रखंड में कुल 4 पैक्स का  मतदान होना है। जिसमें लखनपुर पैक्स, अमरथ पैक्स, अगहरा बरुअट्टा और ढूण्ढो नर्वदा पैक्स का चुनाव होना है। वहीं काकन पैक्स के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जिसके कारण वहां मतदान नहीं कराया जा रहा है।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री त्रिवेदी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हेतु आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दिनांक 15 फरवरी 2021 को चारों पैक्स में मतदान कराए जाएंगे। वहीं मतगणना का कार्य शुक्रदास भवन, झाझा बस स्टैंड में दिनांक 16 फरवरी 2021 को किया जाएगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।



No comments:

Post a Comment

Pages