25 फरवरी को जिला में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिये यूनियन नेता ने किया गया बीड़ी मजदूरों का आह्वान - City Channel

Breaking

Saturday, February 20, 2021

25 फरवरी को जिला में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिये यूनियन नेता ने किया गया बीड़ी मजदूरों का आह्वान


सिटी संवाददाता सिमुलतला से मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

जमुई : सिमुलतला क्षेत्र के कनौदी एवं टेलवा में भाकपा माले नेता सह पूर्व मुखिया भूषण यादव  के नेतृत्व में सभा आयोजित कर आगामी 25 फरवरी को जिला में होने वाली धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।सभा के मुख्य अतिथि बिहार राज्य जनवादी बीड़ी यूनियन के नेता मसुदन शर्मा भी सभा मे शिरकत किया एवं अपने सम्बोधन में सरकार की मजदूर बिरोधी नीति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहे कि आप सभी आगामी 25 फरवरी को जिला मुख्यालय के समक्ष होनेवाले धरना प्रदर्शन में हजारों हजार की संख्या में जुट कर पहुंचे अपनी एकता को प्रदर्शित करें। वही भाकपा माले नेता सह खुरण्डा के पूर्व मुखिया भूषण यादव ने सभा मे उपस्थित लोंगों को अभिवादन करते हुवे कहा कि किसान मजदूर और बीड़ी कारीगर के हक की लड़ाई के लिये भाकपा माले हमेशा लड़ाई लड़ी है और मैं मजबूती के साथ आपलोगों की बातों को सरकार के पास रखने को तैयार हुँ आप सभी बीड़ी मजदूर अपना नाम पी एफ सूची में पंजीकृत करवा लें। सभी बीड़ी मजदूरों को बीड़ी मजदूर प्रमाण पत्र भी बनवाने के लिये भी काम करूंगा लेकिन इससे पहले सभा मे आये हुए बिहार राज्य बीड़ी यूनियन के नेता एवं मेरे गार्जियन स्वरूप  मसुदन शर्मा जी के आह्वान पर 25 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन के लिये चलें। वही भाकपा माले जिला कमिटी के कंचन रजक ने लोगों को बीड़ी मजदूरी की न्यूनतम राशि नहीं मिलने एवं जिला में बीड़ी मजदूरों के लिये एक बड़ा हॉस्पिटल की आवश्यकता के बारे में बताया। सभा में दर्जनों भाकपा माले नेता एवं सैकड़ो की संख्या में बीड़ी मजदूर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages