मैट्रिक के सोशल साइंस पहली पाली का एग्जाम रद्द : - City Channel

Breaking

Saturday, February 20, 2021

मैट्रिक के सोशल साइंस पहली पाली का एग्जाम रद्द :

जमुई में SBI ब्रांच के सफाईकर्मी ने फोटो खींच अपने रिलेटिव को भेजा, 3 गिरफ्तार; अब 8 मार्च को होगा यह पेपर।

सिटी ब्यूरो राजीव रंजन की रिपोर्ट,

जमुई : जमुई में भारतीय स्टेट बैंक की झाझा शाखा से शुक्रवार को मैट्रिक प्रथम पाली की परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। पुलिस की जांच में मामले का खुलासा होते ही मुकदमा दर्ज कर प्रथम पाली की परीक्षा को रद कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बैंक से ही पेपर का फोटो खींच व्हाटसएप के माध्यम से लीक कराया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में बैंक पर तैनात संविदा कर्मी विकास कुमार व दो अन्य कर्मचारियों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पूछताछ में लगी है। बिहार बोर्ड ने प्रथम पाली के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा को रद कर दिया है। अब यह परीक्षा 8 मार्च को हागी।

विकास ने बैंक से फोटो खींचकर अपने रिश्तेदार को किया था व्हाट्सएप :  जांच में पाया गया है कि संविदा बैंक कर्मी विकास कुमार ने ही शुक्रवार को परीक्षा शुरू होने के पहले अपने मोबाइल से अपने एक संबंधी जो इस साल मैट्रिक की परीक्षा में शामिल है उसे पेपर भेजा था। इसके अलावा अन्य किसको यह पेपर भेजा गया इसकी जांच की जा रही है। पेपर लीक मामले में जमुई पुलिस ने SBI झाझा शाखा के संविदा कर्मी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। विकास के साथ ही पुलिस ने बैंक के कर्मचारी अजीत कुमार और शशिकांत चौधरी को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी पुलिस अन्य गिरफ्तारी भी कर सकती है। पुलिस की जांच जारी है।

सफाई करने के दौरान मोबाइल से खींची फोटो :

जांच में पता चला कि कुछ वर्ष पहले खैरमा निवासी गोपाल कुमार दास बैंक में स्वीपर का काम करता था। उसके काम छोड़ने के बाद पिछले कुछ साल से एसबीआई की मुख्य शाखा में उसका भाई विकास कुमार दास स्वीपर का काम कर रहा था। बैंक की साफ-सफाई के दौरान ही शुक्रवार को विकास ने बैंक में रखे सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र लीक कर दिया। पुलिस विकास कुमार दास को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो खेल सामने आ गया।

बैंककर्मियों से की गई पूछताछ, सवालों में सुरक्षा :

बैंक में जांच कर रहे डीएम, एसपी, डीडीसी के साथ अन्य अधिकारियाें ने कर्मचारियों से एक एक कर पूछताछ की है। बैंक में काम करने वाले सभी कर्मियों को जांच पूरी होने तक बैंक से बाहर नही निकलने को कहा गया था। पुलिस ने पूरी तरह से घेराबंदी कर SBI की झाझा शाखा की जांच की है। बैंक में कार्यरत सभी कर्मियों से बारी-बारी से पूछताछ की गई है। जमुई के डीएम अवनीश कुमार ने कहा है कि पेपर लीक करने और इसे वायरल करने में जो भी लोग हैं उनकी गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी। डीएम का कहना है कि इस मामले में काफी गहनता से छानबीन की जा रही है। पेपर लीक का मामला आने के बाद एसपी प्रमोद कुमार मंडल, डीडीसी आरिफ अहसन, एसडीओ प्रतिभा रानी सहित कई पदाधिकारियों की टीम जमुई के कचहरी चौक स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Pages