शराब के नशे में वार्ड सदस्य गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Saturday, February 20, 2021

शराब के नशे में वार्ड सदस्य गिरफ्तार


सिटी संवाददाता अलीगंज से शशिशेखर सिंह मुन्ना की रिपोर्ट 

जमुई : चंद्रदीप पुलिस ने शुक्रवार की देर संध्या अलीगंज बाजार से शराब के नशे में मदमस्त एक वार्ड सदस्य किशोरी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि वह इस्लामनगर पंचायत के 5 नम्बर के वार्ड सदस्य है।चंद्रदीप के थानाधयक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि अलीगंज बाजार मुख्य मार्ग स्थित एक दुकान के सामने वह शराब के नशे में मस्त था।तभी पुलिस को देख वह भागने की कोशिश करने लगा तभी उसे पकड़ लिया गया। वह काफी नशा में था। उसे अलीगंज पीएचसी में जांच करवाकर लिया गया है।और उसे जेल भेज  दिया जाएगा। बता दें कि बिहार में शराब बंदी के साथ-साथ नशाबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब माफिया पर नकेल कसने में पुलिस प्रशासन विफल साबित रही है।ऐसे तो बिहार में कानून लागू होने के बाद शराब बिक्री व उसके सेवन पर पूर्ण पाबंदी है। लेकिन आये दिनों लगातार देशी महुआ शराब के साथ विदेशी शराब की बड़ी से बड़ी खेप के साथ शराब माफिया को लग्जरी वाहनों से ढुलाई करते गिरफ्तार किया गया है। लेकिन फिर भी देशी व विदेशी शराब की बिक्री क्षेत्र में शराब माफिया के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे तो सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को शराब न पीने व पिलाने की शपथ दिलाई गयी थी। लेकिन अभी तक दर्जनो अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। और पुलिस वैसे लोगों को लाल दरवाजा की सैर करवा चुकी है। लेकिन फिर भी शराब माफिया के द्वारा तू डाल-डाल तो मैं पात - वाली खेल खेल रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages